मुंबई। मुंबई के रिहायशी इलाके में स्थित एक 20 मंजिला इमारत में शनिवार सुबह आग लग गई। आग से इमारत में मौजूद 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 15 लोग झुलस गए हैं। जिसमें 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मामला मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके के गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने कमला बिल्डिंग का है। बताया जा रहा है कि इमारत की 18वीं मंजिल पर सुबह करीब 7 बजे आग लग गई। इमारत में रहने वाले लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने की कवायद में लगे हुए हैं।

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि इसे लेवल-3 (बड़ी) आग के रूप में चिह्नित किया गया है। मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां, पानी के सात जेटी समेत अन्य लोग आग बुझाने के अभियान में शामिल हैं।