राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में आए दिन अवैध उत्खनन की खबरें आती हैं. कहीं कार्रवाई होती, तो कहीं नहीं होती है. अब इस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने तख्त तेवर दिखाए हैं. मंत्री ने अवैध उत्खनन और ओवर लोडिंग के लिए पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जितने थानों से डंपर गुजरे, सब थानों के प्रमुखों को सस्पेंड करो. मैं यह IG और SP को निर्देश दे रहा हूं.

कोरोना से 5 दिन की बच्ची की मौत: मां की रिपोर्ट निगेटिव और बेटी निकली पॉजिटिव, 12 से अधिक डॉक्टर और नर्सिंग छात्रा भी संक्रमित

दरअसल हरदा जिले के सिविल लाइन थाना का लोकार्पण करने कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे थे, जहां नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि मैं आ रहा था, तभी एक डंपर में 70 टन रेत भरी हुई थी. जबकि 18 टन से अधिक वजन नहीं होना चाहिए. हमारे थाने के सामने से कैसे निकल जाते हैं. IG और SP भी यहीं है, मैं निर्देश दे रहा हूं कि ऐसे डंपर थानों से गुजरें, तो तत्काल सस्पेंड करो. जितने थानों से गुजरें सब थानों के प्रमुखों को सस्पेंड करो. पहले भी मैंने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिया था कि कभी भी अवैध खनन होता, उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी.

चुनाव में गांजा खपाने की तैयारी! ट्रक में मैंगनीज खनिज की आड़ में नशे की तस्करी, 1 करोड़ 68 लाख के गांजे के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

नर्मदा हमारी जीवनदायनी है. नर्मदा और पानी के अंदर कहीं भी मशीन नहीं चलनी चाहिए. इसलिए इस पर निगरानी रखें और कार्रवाई करें. साजापुर से चली आ रही ट्रक जब पलटी तब पकड़ी गई. पुलिस ट्रकों को चेक करें. एक जिला तो ऐसे बने जो मिसाल बन सके. ट्रक इतने थानों को पार कर कैसे चली जाती हैं. जिससे जनता का विश्वास हम पर बनेगा, आपका भी इज्जत बढ़ेगा. यही हम चाहते हैं. सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था परिवर्तन. आपको को कोई भी तकलीफ है हम बैठे हैं. कोई दबाव बनाता है, तो वो भी बताइये.

इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मप्र में भ्रष्टाचारतंत्र चल रहा है. रेतमाफ़िया की सरकार के साथ मिलीभगत चल रही है.

दिग्विजय पर गर्मी कमलनाथ पर नरमी: दिग्विजय समेत 2 दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लेकिन कमलनाथ पर नहीं हुई FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus