राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सागर जिले के दौरे पर रहेंगे. बूथ विस्तारक कार्यक्रम के लिए सागर जाएंगे. 12 बजे सागर जिले के देवरी विधानसभा के तहसील केसली के ग्राम बसा के बूथ क्रमांक 59 में पहुंचकर दुर्गा माता मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे बूथ समिति की बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे ग्राम वसा में ग्राम संपर्क करेंगे. दोपहर 2.30 बजे परशुराम भल्ला के निवास पहुंचकर की वोटर्स से चार्य पर चर्चा करने के बाद दोपहर 3 बजे ग्राम वसा में हितग्राहियों से संवाद करेंगे.
चलती कार में लगी आग
इंदौर के महू थाना क्षेत्र के मानपुर रोड के किला नाके के पास चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में भीषण आग लग लई. बमुश्किल कार सवारों ने अपनी जान बचाई. महू दमकल पुलिस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. सम्भवतः शार्ट शर्किट से आग लगी थी.
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एमपीइबी भी कर्मचारियों के साथ स्थानीय रहवासियों ने मारपीट की. जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. झगड़ा इतना अधिक हो गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर एक दूसरे को घायल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का झगड़ा शांत कर उन्हें थाने लाया, जहां पर पुलिस मामला दर्ज कर रही है.
चन्दन नगर पुलिस बताया कि घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. जब शालीमार पैलेस में रीडिंग लेने गए एमपीइबी के दो कर्मचारी मोहम्मद खालिद और अनस खान इलाके में सभी घरों की रेटिंग ले रहे थे, उसी वक्त इलाके में रहने वाले अकील पिता मोहम्मद हनीफ द्वारा रुपए लेने का आरोप लगाते हुए मीटर रीडिंग कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई और उन्हें डंडे से पीटा गया.
स्थानीय रहवासियों का आरोप था कि दोनों ही कर्मचारी कम रीडिंग ले जाने के लिए रुपए मांग रहे थे, जिस कारण से रहवासियों से उनका विवाद हो गया. वही एमपी बी के अस्थाई कर्मचारी मोहम्मद खालिद का कहना था कि इलाके में रहने वाले नूरजहां अकबर और जफर मोहम्मद जाकिर द्वारा घर की कम रीडिंग लिखने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था दोनों में विवाद इतना हुआ कि रहवासियों ने उन पर डंडे से हमला कर दिया. पुलिस द्वारा दोनों ही पक्ष के खिलाफ क्रॉस करने की जा रही है वहीं रहवासी और एमपीबी के अस्थाई कर्मचारियों को मामूली चोटे भी आई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक