मनोज यादव, कोरबा। धार्मिक व सामाजिक स्थिति को बिगाड़ने वाले वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस ने वीडियो को बनाने वाले बाकीमोंगरा के प्रमोद अग्रवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

टि्वटर, फेसबुक और व्हाट्सएप में वायरल हो रहे वीडियो में बाकी मोंगरा क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद अग्रवाल समेत करीब 20 लोग अग्नि के सामने एक धर्म विशेष की रक्षा के लिए संकल्प लेते नजर आ रहे हैं. इसमें एक धर्म विशेष का उल्लेख करते हुए अपने प्रतिष्ठानों पर कार्य में रखने व उन्हें सहयोग करने का संकल्प ले रहे हैं.

इंटरनेट मीडिया में यह वीडियो वायरल होने के बाद कोरबा में रहने वाले एक समुदाय की तरफ से कोतवाली थाना में इसकी लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रमोद अग्रवाल समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो में खड़े नजर आ रहे अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.