नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,33,533 नए मामले सामने आए और 525 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को दी. बीते 24 घंटे में 525 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,89,409 हो गई है. भारत में कोरोना के 21,87,205 सक्रिय मामले हैं. देश की पॉजिटिविटी रेट 5.57 प्रतिशत है.
कोरोना महामारी के दौरान बच्चों के मानसिक-भावनात्मक व्यवहार में आए बदलाव को समझने के लिए बड़े स्तर पर सर्वे करवाएगी केजरीवाल सरकार
बीते 24 घंटे में 2,59,168 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,65,60,650 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 93.18 प्रतिशत है. देशभर में कुल 18,75,533 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 71.55 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं. बीते 24 घंटे में लोगों को 71 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक दी गई है, जिससे भारत में कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 161.92 करोड़ तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार सुबह तक 13.32 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.
दिल्ली में 11 हजार 486 नए कोरोना मामलों के साथ 45 मरीजों की मौत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से शनिवार को 45 मौतें दर्ज की गईं, वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 11 हजार 486 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में इतनी मौतें दर्ज होने के बाद यह आंकड़ा कुल 25,586 पहुंच गया है. राजधानी में लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 14,802 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जरूर है लेकिन मौत का आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत नहीं है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें