रायपुर। किसानों को कोई चिंता नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जितने भी पंजीकृत किसान हैं, उनके धान को खरीदने की घोषणा की है. धन खरीदी अभी बाकी है, 13 दिनों में हम लक्ष्य को पूरा कर लेंगे. यह बात कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने धान खरीदी को लेकर जताई जा रही चिंता पर कही.

रविंद्र चौबे ने कहा कि बजट की क्या व्यवस्था होगी और रोडमैप कैसा होगा, इसे लेकर बैठक हुई. रोजगार मिशन की शुरुआत प्रदेश में हुई. बैठक के माध्यम से आगामी भविष्य का रोडमैप तैयार करने की प्लानिंग हुई. वहीं किसानों की आत्महत्या को लेकर नेता-प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा पेश आंकड़़ों पर चौबे कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पास आंकड़े सही नहीं है. उन्हें बीजेपी कार्यकाल के किसान आत्महत्या के आंकड़े बताना चाहिए, उनके सूचना स्त्रोत पर मुझे तरस आता है.

वहीं उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर रविंद्र चौबे ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अमित शाह ने भी प्रचार किया, लेकिन उनके ऊपर क्यों नहीं एफआईआर दर्ज नहीं किया गया. चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता साबित करे.