यश खरे, कटनी। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते प्रदेशभर में माफिया, मिलावटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में कटनी के पूर्व महापौर वृजेंद्र मिश्रा के पेट्रोल पंप समेत अन्य स्थानों पर प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की और लाखों के मिलावटी तेल को बरामद किया गया.

विजय प्रकाश मिश्रा पेट्रोल पंप के पास से जांच के दौरान तीन टैंकर और 21 हजार 150 लीटर नीला केरोसिन मिला. जिसकी कीमत 20 लाख 90 हजार रुपए हैं. इसके अलावा कंज्यूमर पंप के अंडर ग्राउंड टैंक में 9995 लीटर मिश्रित डीजल और राजस्थान से आए एक टैंकर से 9000 लीटर बायोडीजल को जब्त किया गया है. कार्रवाई दौरान एक बस मिली है, बस के नंबर प्लेट पर जो नंबर लिखा हुआ था उसकी नंबर प्लेट की एक बस बस स्टैंड में भी खड़ी मिली. प्रशासन ने दोनों बसों को भी जब्त कर लिया.

पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग चार केस दर्ज किया है. पूर्व महापौर समेत कर्मचारी दिनेश तिवारी, अंजनी परौहा और टैंकर चालक चतर सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं जिला प्रशासन ने मिश्रा बस सर्विस के दूसरे पेट्रोल पंप पर भी छापा मारा. कटनी के बड़वारा थाना अंतर्गत बसाड़ी में मिश्रा सर्विस के नाम पर पेट्रोल पंप पर छापामार कार्रवाई की गई.

प्रकृति की मार! बेमौसम बारिश और तूफान से मक्के की खड़ी फसल जमीन पर बिछी, किसानों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार 

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो और एएसपी मनोज केडिया की अगुवाई में राजस्व, पुलिस, खाद्य विभाग, नापतौल विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है जिसके बाद जिले भर में अवैध काम करने वालों में हड़कंप की स्थिति है.

मौत का LIVE VIDEO: डीजे की धुन पर नाचते-नाचते हुई युवक की मौत, परिजन समझते रहे एक्टिंग, मातम में बदला शादी समारोह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus