लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी पुलिस पर किशोर की पिटाई से मौत का गंभीर आरोप है. बताया जाता है कि दलित नाबालिग राहुल चौधरी पर उसके ही चाचा ने मोबाइल चोरी का शक जताते हुए पुलिस में शिकायत की थी जिसपर पुलिस ने उसे बुलाया था और पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया. संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के कमलापुर में रविवार को हुए हंगामे के बाद एसपी संजीव सुमन ने मौके का दौरा कर देर शाम आरोपी चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.
पुलिस ने पूछताछ बाद उसे छोड़ दिया था घर पहुंचने पर उसकी हालत बिगड़ी और उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिवारजनों से डॉक्टरों ने मौत का कारण नसे जाम होना बताया था. परिवार ने सम्पूर्णानगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है. मृतक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान भी मिले है. नाराज परिजनों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया था और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि परिजन की तहरीर के आधार पर आरोपी चौकी इंचार्ज विपिन कुमार, सिपाही सचिन और महेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी संजीव सुमन ने बताया कि परिजन के बीच पहले समझौता हो गया था, उसके बाद उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. चूंकि विवेचना के दौरान जांच प्रभावित न हो इसलिए उन्हें जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है.