दिनेश शर्मा, सागर। बीजेपी बूथ विस्ताकर कार्यक्रम के तहत सीएम शिवराज रविवार को सागर जिले के केसली तहसील के सुदूर आदिवासी गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने हितग्राही संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। सीएम ने एक ग्रामीण के घर भोजन भी किया तथा ग्रामीण महिलाओं के साथ भजन कीर्तन में शामिल हुए।

सीएम शिवराज सिंह के गांव पहुंचने पर स्थानीय सांसद एवं मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनकी आगवानी की। इस अवसर पर बीजेपी नेता, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे

Read More : सुभाषचंद्र बोस को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा बयान: कहा- कांग्रेस ने सुभाष बाबू के साथ न्याय नहीं किया, क्रांतिकारियों को असली दर्जा अटल और मोदी सरकार में मिला 

कार्यक्रमों के आखिर में आयोजित हितग्राही संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्राम तथा क्षेत्र विकास के लिए अनेक घोषणाए की। उपस्थित जनसमुदाय से कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने तथा वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नहीं, कोरोना को हराना है। यह सब आपके के सहयोग से संभव होगा।

Read More : पूर्व महापौर के पेट्रोल पंप पर छापाः बड़ी मात्रा में केरोसिन और मिलावटी डीजल जब्त, एक ही नंबर की दो बस भी मिली

मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक कार्यक्रम के तहत उन्होंने गांव का दौरा किया। हितग्राहियों के घर गए। इस दौरे में आनंद की बारिश हुई। ग्रामीणों से चाय पर चर्चाकर ग्राम दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केसली विकास खंड में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना भी की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus