नई दिल्ली।दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और कोरोना से बचाव के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया है, जिसका नतीजा यह है कि 3 हफ्ते से भी कम समय में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 15-18 आयु वर्ग के लगभग 85 फीसदी बच्चों को 21 जनवरी तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है. शिक्षा निदेशालय ने 30 जनवरी तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है, जो पूरा होता दिख रहा है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि जो भी स्टूडेंट्स वैक्सीनेशन के लिए एलिजिबल है, वे टीकाकरण अवश्य करवाएं. उन्होंने साझा किया दिल्ली के 15 में से 12 एजुकेशन डिस्ट्रिक्ट के सरकारी स्कूलों में 85 फीसदी बच्चों को टीके लग चुके हैं और लगभग 300 स्कूल ऐसे हैं, जहां 90 फीसदी एलिजिबल बच्चों को कोरोना टीका लग चुका है.
दिल्ली में मिले कोरोना के 9 हजार 197 नए मरीज, 34 लोगों की मौत
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर सरकारी स्कूलों में जिस गति से काम हो रहा है, वो वाकई में काबिले तारीफ है. कोरोना के इस मुश्किल हालात में हमारे शिक्षक बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके वैक्सीनेशन तक और बाकी अन्य कार्यों में भी मोर्चा संभाले नज़र आए हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन हमें पढ़ाई को ऑनलाइन से ऑफ लाइन शिफ्ट करने में मदद करेगा. अब जहां कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और बड़ी क्लासों के ज्यादातर बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है, तो इस स्थिति में डीडीएमए के समक्ष स्कूलों को दोबारा खोलने का प्रस्ताव रखा जा सकता है.
प्राइवेट स्कूलों में कछुए की चाल से वैक्सीनेशन
एक ओर जहां सरकारी स्कूल वैक्सीनेशन के अपने लक्ष्य को पूरा करने की तरफ बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्राइवेट स्कूलों में कछुए की चाल से टीकाकरण हो रहा है. प्राइवेट स्कूलों में 21 जनवरी तक मात्र 42 फीसदी एलिजिबल स्टूडेंट्स का टीकाकरण हुआ है. पूर्वी जिले को छोड़ दें, तो बाकी सभी जिलों में प्राइवेट स्कूलों के टीकाकरण का कुल आंकड़ा 50 फीसदी तक भी नहीं पहुंच पाया है. प्राइवेट स्कूलों में टीकाकरण के लिए लगभग 3.5 लाख एलिजिबल स्टूडेंट्स हैं, लेकिन अभी लगभग 2 लाख स्टूडेंट्स को टीका नहीं लगा है. टीकाकरण के मामलें में एडेड स्कूलों के आंकड़े भी कुछ खास नहीं हैं. यहां भी अबतक कुल एलिजिबल स्टूडेंट्स में केवल 57 फीसदी को ही वैक्सीन लगी है.
दिल्ली : लोग 120 साल पुराने बरगद को बचाने के लिए क्यों कर रहे 24 घंटे निगरानी ?
उल्लेखनीय है कि 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू हो गई थी. केजरीवाल सरकार ने इन बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए युद्ध स्तर तैयारियां शुरू कर दी थी. दिल्ली सरकार के हर स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए नोडल इंचार्ज नियुक्त किया गया था, साथ-साथ सभी कक्षाध्यापकों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी थी कि वे बच्चों व उनके पेरेंट्स को वैक्सीनेशन साइट की जानकारी दें. सरकार द्वारा इन बच्चों के टीकाकरण के लिए 150 से अधिक वैक्सीनेशन साइट्स निर्धारित किए गए थे, साथ ही सरकारी स्कूलों में शुरू किए गए 20 स्कूल हेल्थ क्लीनिकों को भी टीकाकरण केंद्र बनाया गया था.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें