बेतिया। बिहार में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के पुत्र सहित उनके परिजनों द्वारा खेल रहे बच्चो के साथ मारपीट और हथियार का भय दिखाने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले में सोमवार को पश्चिम चंपारण के मुफस्सिल थाना में एक मामला दर्ज करवाया गया है, जिसमे मंत्री पुत्र नीरज कुमार उर्फ बबलू सहित 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
मुफस्सिल थाना के प्रभारी उग्रनाथ झा ने सोमवार को बताया कि मारपीट में घायल युवक जनार्दन कुमार की मां रीना देवी के बयान पर मंत्री पुत्र बबलू कुमार सहित सात लोगों पर मारपीट करने और हथियार का भय दिखाने का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो हथियार भी कब्जे में लिया है और जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि हथियार लाइसेंसी है, लेकिन जांच के लिए हथियार को रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि हरदिया फुलवारी गांव में कुछ बच्चे एक बगीचा में क्रिकेट खेल रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान मंत्री के पुत्र बबलू अन्य परिजनों और मित्रों के साथ एक वाहन पर सवार होकर पहुंचे और उन लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान मंत्री पुत्र ने हथियार भी दिखलाई और धमकी दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा भी मंत्री पुत्र सहित अन्य लोगों की पिटाई की गई है, जिसको लेकर भी जांच की जा रही है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस कैम्प कर रही है।