शिवम मिश्रा, रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के कार्यक्रम में मारपीट और धक्का-मुक्की के वायरल वीडियो पर बीजेपी ने प्रेसवार्ता की. भाजपा ने मंत्री डॉ. शिव डहरिया के बर्खास्तगी की मांग की है. इसके अलावा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कल प्रदेशभर में मंत्री का पुतला दहन करेगी.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीते इतिहास में प्रदेश बनने के बाद, शुरुआती 3 वर्ष कांग्रेस की सरकार थी. इस दौरान जग्गी हत्याकांड की घटना हुई, जिसके बाद 15 वर्ष तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही है. पूरे प्रदेश में समूचित विकास हुआ है.
बीजेपी ने कहा कि किसी भी सरकार का काम केवल विकास करना नहीं रहता. सिर्फ विकास का ही कार्य किया जाए, तो बाकी अन्य चीजें जनता की परेशानियों और सरकार के करीबियों का व्यवहार भी बहुत जरूरी होता है.
रमन सिंह के सरकार में जनप्रतिनिधियों ने 15 साल तक सत्ता का शानदार उदाहरण दिया, लेकिन कांग्रेस की सरकार में जो पिछले 3 वर्षों में घटनाएं हुई हैं. वो बहुत निंदनीय है, आम आदमियों के साथ मे सरकार के लोग कैसा व्यवहार कर रहे है, ये भी सभी के सामने है.
इस सरकार के जिम्मेदार नगरीय प्रसाशन मंत्री का वीडियो वायरल हो रहा है. उनका व्यवहार उनका आचरण के कारण कांग्रेस पार्टी और पूरे प्रदेश की छवि देशभर में खराब हुई है. हम सब सरकार से मांग करते है, कि मंत्री शिव डहरिया पर तत्काल कार्रवाई कर बर्खास्त किया जाए.
छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा ने सरकार चलाई. इस दौरान अधिकारी सरकार के काम के साथ अपना काम भी ईमानदारी से काम किए, लेकिन कुछ अधिकारी जो काम करते हैं. ऐसे अफसरों पर भी दबाव बनाकर इस सरकार में गलत काम कराया जा रहा है.
शिव डहरिया से जब जनता ने पानी की समस्या के लिए पूछा तो उन्होंने और उनके पीएसओ ने मारपीट कर दी. एक जनप्रतिनिधियों का स्वभाव ऐसा नहीं होना चाहिए. आखिर कांग्रेस के मंत्री ऐसा व्यवहार क्यों कर रहें हैं. आम जनता पर हमला करने के पूरे प्रदेश में पिछले 3 वर्षों के सैकड़ो उदाहरण रहें हैं.
नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि शिव डहरिया के मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. सरकार के मंत्री खुलेआम आम जनता पर हाथ उठा रहे हैं, जिसके विरोध में कल भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा कल प्रदेशभर में मंत्री का पुतला दहन करेगा. साथ ही मंत्री के दौरे पर हर जगह काला झंडा दिखाकर विरोध किया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक