अजय शर्मा/कर्ण मिश्रा, भोपाल/ग्वालियर। 30 जनवरी को महात्मा गांधी (बापू) की पुण्यतिथि राजनीतिक द्वन्द का अखाड़ा ( Mahatma Gandhi death anniversary) बनेगा। एक तरफ जहां कांग्रेस इस दिन ‘हनुमान-गांधी भक्ति’ दिखाएगी। कांग्रेस इस दिन ऑनलाइन सामूहिक हनुमान चालीसा ( Hanuman Chalisa) का पाठ करेगी। वहीं कांग्रेस की धूर विरोधी हिंदू महासभा ( Hindu Mahasabha) इस दिन को स्मृति दिवस के रुप में मनाएगी। हिंदू महासभा इस दिन नाथूराम गोडसे ( Nathuram Godse) और नारायण आप्टे ( Narayan Apte)  की गिरफ्तारी के दिन को शोक दिवस के रुपए में मनाएगी। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: पंचायत चुनाव नहीं कराने पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से दो हफ्ते में मांगा जवाब, इधर बिना फायर एनओसी अस्पतालों के संचालन पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग को जारी किया नोटिस 

कांग्रेस 30 जनवरी को उज्जैन शांतम आश्रम के पं. विजयशंकर मेहता की अगुवाई में ‘हनुमान-गांधी भक्ति’प्रेम दिखाएगी। आयोजन में कांग्रेस बताएगी गांधीजी हनुमान भक्त क्यों थे। वहीं कमलनाथ आयोजन की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे। ऑनलाइन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में देश-विदेश से  गांधीवादी और हनुमान भक्त जुड़ेंगे।

इसे भी पढ़ेः छात्रा चीखती रही और दरिंदा अपनी हवस मिटाता रहा….प्री-बोर्ड एग्जाम की कॉपी जमा कर स्कूल से घर लौट रही नाबालिग से दुष्कर्म, खेत में छिपकर आने का इंतजार कर रहा था वहशी

वहीं दूसरी तरफ हिंदू महासभा 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्मृति दिवस मनाएगी। हिंदू महासभा इस दिन नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की गिरफ्तारी के दिन को शोक के रुप में मनाएगी। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की थी। 30 जनवरी 1948 को ही दिल्ली के बिरला भवन से  नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को गिरफ्तार कर लिया गया था।

इसे भी पढ़ेः इनसे मिलिए, ये हैं ‘मिस्टर 26 जनवरी’: कई बार नाम के कारण झेलनी पड़ी परेशानी पर नहीं बदला नाम, पढ़िए इनके नामकरण के पीछे की हैरान करने वाली कहानी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus