स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल का नाम सुनते ही खिलाड़ियोंं के साथ प्रशंसकों में भी अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. हर आईपीएल सीजन में खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत रिकार्ड बनाते हैं. चाहे फिर वो सबसे ज्यादा रन के मामले में हो, सबसे ज्यादा चौके-छक्के के मामले में हो या फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हो. आज हम ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
इन 5 बल्लेबाजों ने पिछले सीजन जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
1. पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब के लिए खेल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. राहुल ने 13 मुकाबलों में 30 छक्के लगाए. उन्होंने टूर्नामेंट में 626 रन बनाए. उनके बल्ले से छह अर्धशतक भी निकले थे. इस बार वे लखनऊ की टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
2. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में काफी धूम मचाई थी. ऋतुराज ने टूर्नामेंट के 16 मुकाबलों में 23 छक्के लगाए. गायकवाड़ के बल्ले से पिछले सीजन में 635 रन निकले. इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े.
3. फाफ डू प्लेसिस का बल्ला भी इस साल आईपीएल में खूब चला. डू प्लेसिस ने आईपीएल के 16 मुकाबलों में 23 छक्के लगाए. उनके बल्ले से पूरे सीजन में 633 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान छह अर्धशतक लगाए.
4. आरसीबी की ओर से खेल रहे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2021 काफी अच्छा रहा. मैक्सवेल ने आईपीएल के 15 मुकाबलों में 21 छक्के जड़ दिए. मैक्सवेल के बल्ले से कुल 513 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे. उन्हें इस बार आरसीबी की कप्तानी मिल सकती है.
5. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए मोईन अली ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 मुकाबलों में 19 छक्के लगाए. मोईन अली के बल्ले से 357 रन निकले.
इसे भी पढ़ेंः इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक