राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शराबबंदी को लेकर मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार के लिए मुश्लिक खड़ी करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बैक टू बैक 14 ट्वीट कर की पीएम की तारीफ की है।
16) वह हम सबको एक महान, शक्तिशाली, स्नेहशील पिता के रूप में ही नज़र आते हैं ।
17) मैं मोदी जी के बारे में एक पुस्तक निरन्तर लिखती जा रही हूँ । उसमें यह सारी बातें विस्तार से लिख रही हूँ ।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 25, 2022
उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा है कि मुझे और भारत की हर स्त्री को पीएम मोदी पिता की तरह लगते हैं। पीएम मोदी मानव नहीं महामानव हैं। मोदी से सबसे पहले मेरी मुलाकात 1973 मणिनगर गुजरात में हुई थी। उस दौरान में सिर्फ 12 साल की थी। नए भारत के भाग्य की रचना के लिए ही मोदी ने जन्म लिया है।
बता दें कि सोमवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वितरण के दौरान पीएम मोदी ने उमा भारती की जमकर तारीफ की थी। उसके दूसरे दिन उमा भारती ने मोदी के तारीफ में ट्विटर पर पुल बांधे हैं।
उन्होंने लिखा है कि वह हम सबको एक महान, शक्तिशाली, स्नेेहशील पिता के रूप में ही नजर आते हैं। मैं मोदी जी के बारे में एक पुस्तक निरंतर लिखती जा रही हूं। उसमें यह सारी बातें विस्तार से लिख रही हूं।
एक ऐसे पिता, जिनका हृदय स्नेेह से भरा हुआ हैं किंतु बहुत दूर हिमशिखर पर बैठा हुआ यह महायोगी हम स को देख रहा हैं। हमारी रक्षा कर रहा हैं। ऐसा आभास मेरी तरह संसार की सभी स्त्रियों को नरेंद्र मोजी जी के प्रति होता होगा। कल राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संभाषण के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 1973 में मणिनगर, गुजरात में मेरी उनसे पहली मुलाकात का उल्लेख किया। तब मैं 12 साल की थी, उन्होंने उस समय के मेरे व्याख्यान एवं ज्ञान का उल्लेख किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक