अजय शर्मा/शब्बीर अहमद, भोपाल। मप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट वापस करने के एवज़ में हैकर पैसे मांग रहा है. शोभा ओझा ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है. जिसके बाद एकाउंट रिस्टोर हो गया है. शोभा ओझा ने कहा कि इस बीच यदि मेरे अकाउंट से किसी को कोई मैसेज किया गया हो तो उसे मेरी ओर से नहीं माना जाए. आपको हुई किसी भी असुविधा के लिए मुझे खेद है.

इधर फाइनेंस कंपनी में लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीज निगम का इंजीनियर युवाओं से फ्रॉड कर गर्लफ्रेंड पर पैसे उड़ाता था. पुलिस ने फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर्दाफाश किया है. गिरोह के सरगना को सायबर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी प्रशांत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड दिल्ली का सब इंजीनियर है. अब तक आरोपियों ने करीब 280 लोगों के साथ लोन दिलाने के नाम पर लगभग 25 लाख रुपये की ठगी की है. प्रशांत के साथ कुछ दिन पहले इसी तरह का फ्रॉड हुआ था जिसके बाद उसने दूसरों को ठगने का प्लान तैयार किया.

पत्नी से गैंगरेप मामला: पिता ने बेटे को बिजनेस शुरू करने दिए थे 5 करोड़, डेटा रिकवरी से हो सकते हैं नए खुलासे

पुलिस ने इस मामले में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. प्रशांत ठगी के पैसे गर्लफ्रेंड और अय्याशी पर लुटाता था. सायबर क्राइम की टीम ने मुख्य आरोपी प्रशांत कुमार पाटिल और उसके दो साथियों योगेश पाल और गौरव शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. अब तक आरोपी 280 लोगों से 25 लाख की ठगी कर चुके है.

पैसे देख दोस्तों की बिगड़ी नियत: मकान खरीदने के लिए रखे थे 10 लाख रुपए, दोस्तों ने कर दिया पार, ऐसे हुआ खुलासा

आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, राउटर, फर्जी सिम और खातों को जब्त किया है. जांच के दौरान पता चला है कि आरोपियों के द्वारा मध्यप्रदेश और अन्य राज्य के कई युवा बेरोजगारों को ठगा है. आरोपी जस्ट डायल से लोगों को ठगने के लिए नंबर निकालते थे. पुलिस अब इससे पूछताछ कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus