श्रीनगर. आज राजधानी श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल पर आतंकियों ने हमला कर अपने साथी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. आतंकियों से हुई इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान एक पाकिस्तानी आतंकी नावीद की जांच कराने के लिए उसे महाराजा हरि सिंह हास्पिटल लेकर आए थे. इसी दौरान बेहद सुनियोजित तरीके से आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस बल पर हमला कर दिया. आतंकियों के इस हमले के बाद पुलिस कर्मियों ने भी अपने बचाव में गोलीबारी की. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान घायल हो गया.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकी नावीद की गिरफ्तारी 2014 में राज्य के शोपियां कस्बे से पुलिस ने की थी. वह तब से श्रीनगर की सेंट्रल जेल में बंद था. सरकार के सूत्रों के मुताबिक वह उधमपुर में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में भी शामिल था. घाटी में अरसे बाद हुई इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं साथ ही पुलिस और सैन्य बलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरु कर दिया है.