शब्बीर अहमद,सदफ हामिद,भोपाल। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित पोस्ट किया है. उन्होंने महात्मा गांधी को देश का फर्जी पिता बताया है. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को लेकर भी पोस्ट किया है. जिस पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने मंत्री मोहन यादव पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि मोहन यादव नहीं जानते कि जिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संघ और भाजपा लिपटने की कोशिश कर रही है, उन्होंने ही महात्मा गांधी को पहले राष्ट्रपिता कहा था.
मंत्री ने फेसबुक पर किया विवादित पोस्ट
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘गणतंत्र दिवस की परेड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे, सरदार वल्लभभाई पटेल थे’ ‘परेड में ना तो देश के फर्जी पिताजी थे, ना ही देश के फर्जी चाचा थे… ना लोहे की महिला थी, ना ही कंप्यूटर के आविष्कारक थे’. ‘परेड में काशी विश्वनाथ की झांकी थी, देवी वैष्णो देवी की झांकी थी, सनातन संस्कृति का नजारा था’. ‘मेरा देश सही में बदल रहा है, मेरा देश अंग्रेज़ी गुलामों के जबड़ो से निकल रहा है, मेरा देश सही में स्वतंत्र हो रहा है’.
कांग्रेस ने पलटवार कर बोला हमला
कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने मंत्री मोहन यादव पर पलटवार बोलते हुए कहा कि मोहन यादव नहीं जानते कि जिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संघ और भाजपा लिपटने की कोशिश कर रही है उन्होंने ही महात्मा गांधी को पहले राष्ट्रपिता कहा था. अपने पहले संबोधन में राष्ट्र के नाम पर उन्होंने राष्ट्रपिता की बधाई दी थी. कहा था कि उनके बिना आजादी का आंदोलन पूरा नहीं हो सकता. जो लोग माफिखोर थे, जिन लोगों ने अंग्रेजों के 60 रुपए महीने की पेंशन में ही अपनी आजादी महसूस की वह लोग नहीं समझ सकते कि गांधी का संघर्ष क्या था ? या जवाहरलाल नेहरु का बलिदान क्या था ? जिन्होंने कभी आठाने इस देश पर खर्च नहीं किए वह क्या जाने कि अपनी 300 करोड़ की संपत्ति देश पर कुर्बान करने का मतलब क्या होता है ?
मंत्री जी से सही इतिहास जानने की उम्मीद भी नहीं करना चाहिए।
उन्हें जो संघ ने पढ़ाया वही तो बताएँगे। @INCIndia @BJP4India #rssagainstindia #BJPHateFactory https://t.co/HxC9Vi2Xvk— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) January 28, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि मंत्री जी से सही इतिहास जानने की उम्मीद भी नहीं करना चाहिए, उन्हें जो संघ ने पढ़ाया वही तो बताएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक