सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले के चलगली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर में 12 जनवरी की रात को शिक्षक रविंद्र गुप्ता व उनके भाई के घर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों में कुछ पूर्व नक्सली भी हैं. आरोपियों के पास से लूट में प्रयुक्त दो हथियार और 5000 रुपए नगद बरामद किया गया है.
बता दें कि लूट की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था, इसके साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग गए थे. लेकिन पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए कई अलग-अलग टीमों बनाई और उन्हें सफलता हासिल हुई.
पकड़े गए आरोपियों में प्रवीण खेत उर्फ नेपाली (36 वर्ष), संजय चक्रधारी पिता बसंतलाल चक्रधारी (29 वर्ष), राम भरत अगरिया पिता शिव प्रसाद अगरिया (28 वर्ष), सुंदर लाल साहू पिता राम गोपाल साहू (32 वर्ष), मुख लाल यादव पिता रामअवतार (34 वर्ष) और लाल बाबू उर्फ सोनू पिता बाबूलाल चक्रधारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि संपूर्ण घटनाक्रम विष्णु गुप्ता बाना पत्ती पुलिस चौकी विजयनगर और आदर्श निवासी पलगी थाना चिरकुंडा की अगुवाई में अंजाम दिया गया है. दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, नक्सल ऑपरेशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा, रामानुजगंज एसडीओपी एनके सूर्यवंशी, डीएसपी अजाक जितेंद्र खुटे, चलगली थाना प्रभारी सुनील तिवारी, वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान, उप निरीक्षक धीरेंद्र बंजारे, सतीश सहारे, आरक्षक अंकित जायसवाल, कृष्णा मरकाम, जुगेश जायसवाल, संतोष गुप्ता व अन्य का अहम योगदान रहा.