संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश की पुलिस ने दुग्ध वाहन में लूट और ज्वेलर्स दुकान में लाखों की चोरी के आरोपियों का खुलासा किया है। पहला मामला लूट का और दूसरा ज्वेलर्स दुकान में चोरी का है। लूट के 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। वहीं ज्वेलर्स दुकान में चोरी के 6 आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है।
विदिशा जिले की लटेरी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूट के आरोपियों को गिरफ्तारी की जानकारी दी है। लुटेरों से एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन सहित नगदी 10 हजार रुपए बरामद किया है। कुछ दिनों पहले लटेरी क्षेत्र के ग्राम तिलोनी नागौरी के जोड़ पर दूध के गाड़ी में लूट की गई और एक मोटरसाइकिल लटेरी मंडी से चोरी हुई थी।मुखबिर की सूचना पत्र लटेरी पुलिस ने जिले के माहिम चौराहे पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है चारों आरोपियों पर धारा 392 के तहत लूट का मामला लटेरी थाने में दर्ज है। जानकारी हरकिशन लोहिया टीआई लटेरी थाना ने दी।
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार
मोसीम तड़वी बुरहानपुर। जिले के तुकईथड़ ज्वेलर्स दुकान में बड़ी चोरी की घटना में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 6 दिन के अंदर घटना का पर्दाफाश कर के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 किलो चांदी, 10 ग्राम सोना, 20 हजार नगदी कुल करीबन 10 लाख का माल बरामद किया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपियों में से दो आरोपियों ने एक माह पहले नावरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत डाभियाखेड़ा की बैंक ऑफ इंडिया शाखा में भी शटर व दरवाजा तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया था। खकनार पुलिस ने 6 दिनों के अंदर ग्राम तुकईयड के अन्नपूर्णा ज्वेलर्स से सोना-चांदी-नगदी चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। फरियादी दुर्गेश पिता सुनील सोनी 27 साल निवासी धारणी की ग्राम तुकईयड़ में अन्नपूर्णा ज्वेलर्स में 22 जनवरी की रात तिजोरी तोड़कर चांदी के जेवर चंपक बिछोड़ी अंगूठी, हाथ की छन्नी, बगल का हाफ कन्दौरा, गले की बाकड़ी, पैर की बिछिया, चांदी के सिक्के, भगवानों की मूर्ति, पुराने सोने के 5 तोला जेवर पत्ते दाने, कान की बालियां, नाक की नथ कुछ फटे-पुराने नोट सहित 58 हजार रुपये नगदी कुल कीमती करीबन 12 लाख रुपये की चोरी हुई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक