नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बेमौसम बारिश के कारण तबाह हुई खेती और अन्य नुकसान को देखते हुए शुक्रवार को प्रति एकड़ 20 हजार रुपए की दर से अनुदान राशि दिए जाने की घोषणा की. दिल्ली सरकार ने यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि सितंबर और अक्टूबर में हुई जोरदार बारिश और आसपास के नालों के उफान में आने से किसानों के खेतों में पानी भरने से फसलें तबाह हो गई थी. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में संज्ञान लिया है और इस बात का आकलन किया गया है कि किसानों को उनके नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाना जरूरी है.
दिल्ली के किसान परेशान, घोषणा के बावजूद अभी तक नहीं मिला मुआवजा: कांग्रेस
दिल्ली कैबिनेट ने नुकसान के आकलन के अनुसार किसानों को अनुदान राशि का भुगतान करने की दरों को भी मंजूरी दी. इस अनुमान के तहत 29,000 एकड़ के अनुमानित क्षेत्र के लिए लगभग 53 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें आगे कहा गया है कि यदि नुकसान 70 प्रतिशत या उससे कम है, तो मुआवजे का भुगतान 70 प्रतिशत की दर से किया जाएगा. यदि निर्धारित नुकसान 70 प्रतिशत से अधिक है, तो मुआवजे का भुगतान 100 प्रतिशत की दर से किया जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए टीमों को खेतों में भेजा गया है. इन टीमों को किसानों की जरूरतों को समझने और सभी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है.
कांग्रेस ने साधा था केजरीवाल सरकार पर निशाना
गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी तमाम वायदे कर रही है, दिल्ली सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली के कामों को जमकर गिना रहे हैं, लेकिन किसानों को अब तक खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं दिया गया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा था कि बेमौसम बारिश से दिल्ली के किसानों की फसल लगातार दूसरे सीजन में भी बर्बाद हो गई है, लेकिन मुआवजा देने के नाम पर सीएम के झूठ का खेल दिल्ली से लेकर पंजाब तक चालू है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें