सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना की तीसरी लहर समाप्ति होने का हवाला देते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने की मांग की जा रही है. इस संबंध छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता स्कूल शिक्षा मंत्री को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए बताया कि कोरोना के तीसरे लहर समाप्ति की ओर है. प्रदेश में वैक्सीन की स्थिति बहुत अच्छी है. 15-18 साल के बच्चों का 60% से ऊपर टीकाकरण भी हो चुका है, साथ ही दूसरे डोज की तारीख़ भी नज़दीक आ गई है.
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में हो रहे नुक़सान की भरपाई बच्चों को प्रत्यक्ष बुलाकर ही पूरी की जा सकती है. प्रदेश में अलग-अलग लगभग 10 ज़िलों में स्कूल अभी खुले हैं, जहाँ पढ़ाई की स्थिति अच्छी है. स्कूल खोलने की माँग इसलिए की जा रही है, जिससे आने वाले परीक्षाओं की तैयारी और शिक्षा की स्थिति में सुधार की जा सके.
ग़ौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि जहाँ भी 4% से कम कोरोना का औसत संक्रमण दर है, वहाँ स्कूल खोले जा सकते हैं. वहीं जिस ज़िले में 4% ऊपर को संक्रमण दर है, वहाँ स्कूल बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : कोरोना के खिलाफ जंग : भारत में अब तक 165.05 करोड़ लगी वैक्सीन की डोज