रायपुर. 3 फरवरी को राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है. राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की मंगलवार को अहम बैठक है. छत्तीसगढ़ के लाखों भूमिहीन श्रमिकों को 6000 रुपए की राशि सालाना प्रदान की जाएगी, जिसकी शुरुआत राहुल गांधी करेंगे.

बैठक को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वागत की तैयारी में लगी हुई है. आगे उन्होंने कहा कि  केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने वीर जवानों का अपमान करने का काम किया है. अमर जवान ज्योति को बुझा दिया गया, लेकिन हम छत्तीसगढ़ में वीर जवानों के सम्मान में अमर जवान ज्योति जलाएंगे, जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन व भूमि पूजन करेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने वर्धा में आश्रम स्थापित किया था उसी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी गांधी आश्रम की स्थापना होगी.

लगभग 77 एकड़ से अधिक की जगह पर दीन दुखियों की सेवा होगी. साथ ही छत्तीसगढ़ के लाखों भूमिहीन श्रमिकों को 6000 रुपए की राशि सालाना दी जाएगी, जिसकी शुरुआत राहुल गांधी करेंगे.

अमर जवान ज्योति को लेकर भाजपा के आरोप पर मोहन मरकाम ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने 50 सालों से जल रही अमर जवान ज्योति को बुझाने का काम किया है. भाजपा को इस पर माफी मांगनी चाहिए, आजादी की लड़ाई व देश के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं है, जो अंग्रेजों की गुलामी करते थे वे लोग वीर जवानों की शहादत को क्या जानेंगे.

राहुल गांधी के दौरे पर छत्तीसगढ़ में सत्ता और संगठन दोनों ही तैयारियां कर रही है. प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक है जिसमें तैयारियों की समीक्षा होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मीटिंग में उपस्थित होंगे. हमारी सरकार को 3 वर्ष हो गए हैं, 2023 के चुनाव की तैयारी भी हम अभी से कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना टेस्ट में बड़ी लापरवाही: छत्तीसगढ़ के एक ही मोबाइल नंबर पर एमपी से 21 लोगों को भेजी सैंपल जांच की रिपोर्ट