लखनऊ. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर लगातार जारी है. इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. जहां बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज सपा में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने दावा किया है कि आज शाम 4 बजे समाजवादी पार्टी के लखनऊ के बड़े नेताओं को पार्टी दफ्तर बुलाया गया है. जहां रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक सोमवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.
इतना ही नहीं चुनाव से बीजेपी सासंद रीता बहुगुणा जोशी की नाराजगी की भी खबर लंबे समय से चर्चा में है. दरअसल, रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि उनके बेटे ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है. हालांकि, इस सीट से अपर्णा यादव समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता उम्मीदवारी ठोक रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए ये सीट सिर दर्द बनी हुई है.
बता दें कि रीता जोशी ने कहा था कि अगर मेरे बेटे को लखनऊ केंट से बीजेपी से टिकट मिलता है, तो मैं सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. साथ ही यह भी कहा कि मैं 2024 में भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी.
इसे भी पढ़ेंः राज्य में इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑनलाइन क्लास के जरिए होगी पढ़ाई
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक