चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज दिग्गजों ने अपना नामांकन भरा. CM चरणजीत सिंह चन्नी ने बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट से नामांकन भरा है. पूर्व सीएम और शिरोमणि अकाली दल के 93 वर्षीय वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने लंबी सीट और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद से नामांकन भरा है बादल 6वीं बार लंबी के चुनाव मैदान में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला सीट से नामांकन भर दिया है. पंजाब में 1 फरवरी यानी कल तक ही नामांकन होने हैं. नामांकन पत्रों की जांच 2 फरवरी को होगी. नामांकन 4 फरवरी तक वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 20 फरवरी को होगा और मतगणना अन्य राज्यों के साथ ही 10 मार्च को होगी.

अकाली नेता हरसिमरत बादल ने किया राहुल गांधी की जेब कटने का ट्वीट, कहा- ‘करीब तो चन्नी, सिद्धू और रंधावा ही थे’, सुरजेवाला ने झूठी खबरें फैलाने के लिए लताड़ा

 

नामांकन भरने के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे भदौड़ से भी चुनाव लड़ने का आदेश दिया है. मैं एक मिशन लेकर मालवा में आया हूं. यहां के कई जिले विकास से पिछड़े हुए हैं. यहां से प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम बने, लेकिन विकास नहीं हुआ. सीएम ने कहा कि मैं सुदामा बनकर आया हूं, मुझे उम्मीद है कि मालवा वाले कृष्ण बनकर मुझे संभालेंगे. सीएम चन्नी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वे यहां विकास लाएंगे.

 

हरसिमरत ने केजरीवाल पर साधा निशाना

इधर नामांकन के बाद सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद को अपना परिवार बताया. उनके साथ पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी मौजूद थीं. सांसद हरसिमरत बादल ने कहा कि दिल्ली से आकर लोग पंजाब पर राज करना चाहते हैं. वह पंजाब के हित को पीछे रखकर अपना हित पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब को पंजाबियों की सरकार की जरूरत है.

 

कैप्टन ने चन्नी पर लगाया पीठ में छुरा भोंकने का आरोप

पंजाब में पटियाला शहरी सीट से नामांकन भरने से पहले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे सीएम की कुर्सी से हटाने के लिए चरणजीत चन्नी और सुखजिंदर रंधावा की अगुवाई वाली माझा ब्रिगेड ने साजिश रची. कैप्टन ने सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पंजाब का CM बनने के लायक नहीं है. कैप्टन ने अवैध रेत खनन को लेकर सीएम चन्नी, मंत्रियों और विधायकों पर जमकर निशाना साधा. कैप्टन ने कहा कि उन्होंने सीएम रहते हुए चन्नी को MeToo के मामले में बचाया, इसके बावजूद चन्नी ने उनकी पीठ पर छुरा भोंका. उन्होंने कहा कि महिला को चन्नी रात के 2-2 बजे फोन करते थे और तंग किया करते थे.