नई दिल्ली। पेगासस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को सदन में घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस के बाद अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी पेगासस मामले में सरकार पर सदन और सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने पेगासस मामले में सदन को गुमराह करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर का हवाला देते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पर सदन के साथ -साथ सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने और देश के लोगों से झूठ बोलने का आरोप लगाया।