सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। आँख के बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों के लिए बड़ी राहत भरी ख़बर है. माना स्थित सरकारी अस्पताल को आँख के अस्पताल में तब्दील किया जाएगा. 300 बिस्तर वाले अस्पताल में 150 बिस्तर आँख अस्पताल के लिए होंगे. अस्पताल तैयार करने में स्वास्थ्य विभाग पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि बहुत जल्द माना में आँख का हॉस्पिटल तैयार हो जाएगा. इसके लिए आदेश जारी किया जाएगा. हॉस्पिटल 150 बेड का तैयार करने की प्लानिंग हो गई है, जिसमें ओटी से लेकर तमाम सुविधा रहेगी. हॉस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य संचालक निरीक्षण कर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि पहले भर्ती करके इलाज करने की व्यवस्था नहीं थी. ऑपरेशन करने के लिए कम से कम चार दिन भर्ती करना होता है, आने वाले दिनों में यह समस्या नहीं होगी, क्योंकि पूरा हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है. अस्पताल में 150 मरीज़ को भर्ती किया जा सकेगा, साथ ही उनके ऑपरेशन की भी व्यवस्था रहेगी.