नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने असम के रहने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से चोरी की गई लग्जरी कारों को खरीदने में शामिल था. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान मोतिउर रहमान निवासी इस्लामपुर जिला लखीमपुर असम के रूप में हुई है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) मोनिका भारद्वाज ने कहा कि मोटर वाहन चोरी और चोरी की शानदार कारों की आपूर्ति में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था.

किशन भरवाड़ मर्डर केस: मौलाना कमर गनी उस्मानी दिल्ली से गिरफ्तार, गुजरात ATS को मिली बड़ी सफलता

 

पिछले साल 9 नवंबर को एक आरोपी चोर अकबर अली को चोरी की ब्रेजा कार के साथ पकड़ा गया था. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने हौज खास इलाके से एक बलेनो कार भी चुराई थी और उसे असम में आरोपी रहमान को बेच दिया था, जो चोरी के वाहनों का रिसीवर था और उसके कहने पर रहमान मोतिउर के घर से चोरी की गई बलेनो कार बरामद की गई थी. पुलिस ने कई जगहों पर तलाशी और छापेमारी की, लेकिन आरोपी मोतिउर रहमान फरार हो गया. इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था.

दिल्ली में अंतरराज्यीय अवैध हथियार रैकेट का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की एक टीम ने 10 जनवरी को आरोपी मोतिउर रहमान को नागालैंड के दीमापुर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी रहमान ने उक्त मामले में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया. इसके बाद उसे पुलिस रिमांड पर ले लिया गया और आरोपियों के साथ टीम को सहयोगियों को पकड़ने और चोरी के वाहनों को बरामद करने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में भेज दिया गया. जांच के दौरान आरोपी के कहने पर नागालैंड के थिलिक्सू, दीमापुर में कियातो के ठिकानों पर छापेमारी की गई और वहां से चोरी की एक बलेनो कार बरामद की गई. कियातो वहां से फरार हो गया है.

 

मणिपुर में भी छापेमारी

डीसीपी ने आगे बताया कि इसके बाद पुलिस टीम आरोपी मोतिउर रहमान के साथ उसके सहयोगी नोभा की तलाश में इंफाल (मणिपुर) गई और चोरी की गाड़ियों को बरामद किया. इसके बाद मणिपुर के इंफाल समेत विभिन्न इलाकों में छापे मारे गए और 6 और हाई-एंड कारें बरामद की गईं. ये सभी कारें दिल्ली से चुराई गई थीं और बाद में आरोपी ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में अपने सहयोगियों की मदद से कारें बेच दीं. पुलिस ने अब तक दो मारुति बलेनो कार, दो टोयोटा फॉर्च्यूनर कार, चार हुंडई क्रेटा, एक मारुति ब्रेजा और एक टोयोटा इनोवा बरामद की है.