रायपुर. राहुल गांधी का 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरा है. दौरे के लेकर सियासत शुरु हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति चमकाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की आड़ लेकर एक ओर जहां प्रदेश सरकार अपने खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने के लिए धरना-प्रदर्शन और आंदोलनों पर रोक लगा रही है, वहीं अपने कांग्रेस-खानदान की चाटुकारिता कर अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं.

मूणत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर के बीच भी प्रदेश सरकार सियासी लफ्फाजी के लिए अपनी ही बनाई गाइडलाइन को कूड़ेदान के हवाले कर बैठी सरकार प्रदेश जनस्वास्थ्य के प्रति कितनी संजीदा है, यह उसके इस दोहरे मापदंड से साफ हो रहा है. रायपुर में रोज मास्क के नाम पर लोगों को चालान देना पड़ रहा है. वहीं राहुल गांधी की सभा में मास्क व अन्य सावधानी का ध्यान कैसे होगा यह चिंता का विषय है. अगर करोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता है तो रायपुरवासी अपने आप को ठगा महसूस करेंगे.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मूणत ने सवाल किया कि जब प्रदेशभर में नई कोरोना गाइडलाइन प्रभावी है, धारा 144 लागू है, सभी तरह के जलसे, सभा, समारोहों पर रोक लगी हुई है, लोगों को अपने पारिवारिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सरकारी आदेशों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है, तो फिर राजधानी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आगामी 3 फरवरी के कार्यक्रम की अनुमति किसने, कैसे और किनके इशारे पर दी?

मूणत ने कहा कि जब सरकार ही अपने बनाए कायदे-कानूनों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा है तब आम आदमी को इन कायदों के सख्त पालन के लिए बाध्य और दंडित करना प्रदेश सरकार के दोहरे रवैये को दिखाता है.

मूणत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में प्रदेश की कांग्रेस सरकार का दुराग्रह  हर मौके पर सामने आया है और यह स्पष्ट हुआ है कि कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार गाइडलाइन को अपनी राजनीतिक सुविधा के हिसाब से तोड़ने-मरोड़ने में कतई नहीं हिचकती, जबकि आम आदमी पर कानून के डंडे का इस्तेमाल पूरी निर्ममता के साथ होता है. मूणत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने खानदानी शहजादे की चाटुकारिता में प्रदेश को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के भयावह दौर में ले जाने पर आमादा हैं.

इसे भी पढ़ेंः रायपुर के स्पा सेंटरों में 8 हजार रुपए महीने देकर लड़कियों से लगवा रहे ‘तेल’, किन्नरों की आड़ में चल रहा खेल…एक स्पा सेंटर ऐसा भी जिसका मालिक 65 वर्ष का बुजुर्ग