शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी की बूथ विस्तारक अभियान को टक्कर देने के लिए कल 1 फरवरी से कांग्रेस घर चलो, घर-घर चलो अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसको लेकर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता घर-घर जाएंगे. देवास में पीसीसी चीफ कमलनाथ माता जी के दर्शन कर अभियान की शुरुआत करेंगे. दिग्विजय सिंह भोपाल में, कांतिलाल भूरिया झाबुआ में और सुरेश पचौरी रायसेन से अभियान का आगाज करेंगे.
इसे भी पढ़ें- नशा के सौदागरों पर प्रहार: ट्रक से 5 क्विंटल गांजा जब्त, इधर 1481 प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
वहीं अरुण यादव को खंडवा, सीपी मित्तल प्रदेश सह प्रभारी सचिव को इंदौर, सह प्रभारी सचिव सुधांशु त्रिपाठी को ग्वालियर , सांसद विवेक तनखा को जबलपुर, नकुलनाथ सांसद को छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अजय सिंह सतना और सिंगरोली से, एनपी प्रजापति नरसिंहपुर और रवि जोशी खरगोन से घर-चलो घर-घर चलो अभियान का शुभारंभ करेंगे.
इसे भी पढ़ें- वो रोती थी, गिड़गिड़ाती थी लेकिन हैवान हर दिन नोचते थे उसका बदन, जगह बदल-बदलकर पड़ोसियों ने 6 दिन तक किया गैंगरेप
बता दें कि सभी बड़े नेता घर-घर दस्तक देंगे. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी जनता तक पहुंचाएंगे. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार, अपराध को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में कांग्रेस तैयारी कर रही है.
इधर, महिला कांग्रेस के विवाद को सुलझाने के लिए कमेटी बनाई गई है. महिला कांग्रेस ने अनुशासन समिति गठित की है. महिला पदाधिकारी समिति के सामने अपनी बात रख सकेंगी. गीता शरद तिवारी जबलपुर, पुष्पा शर्मा धार, यास्मीन शेरानी को रतलाम की जिम्मेदारी मिली है. अनुशासन समिति अगले 10 दिन में विवादों को सुलझाएगी.
दरअसल, मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस ( Madhya Pradesh Mahila Congress) की नवगठित कार्यकारिणी को लेकर शुरू हुआ विवाद और गहरा हो गया है. महिला कांग्रेस की नवगठित कार्यकारिणी को लेकर ग्वालियर और उज्जैन मे सबसे ज्यादा झगड़ा देखने को मिल रहा है. इसके कारण प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ( State Mahila Congress President Archana Jaiswal) ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को अगले 10 दिन तक नियुक्ति पत्र नहीं बांटने का निर्णय लिया है.
सूत्रों से मिली जानाकारी के मुताबिक नवनियुक्त ग्वालियर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रुचि गुप्ता (Ruchi Gupta) और रश्मि पवार ( Rashmi Pawar) और के बीच सबसे ज्यादा विवाद देखने को मिल रहा है. रुचि गुप्ता को रश्मि पवार पद देने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने रुचि गुप्ता को ग्वालियर जिला महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है.
इधर उज्जैन में महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ( noori khan) ने कुछ नामों को लेकर महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अर्चना जायसवाल के सामने आपत्ति जताई है. विवाद बढ़ने के बाद महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को 10 दिन तक नियुक्ति पत्र नहीं बांटने का फैसला लिया है.
BREAKING: मध्यप्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों से दिया इस्तीफा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक