दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात सागर-झांसी फोर लाइन पर कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. ये तीनों बांदरी के रहने वाले थे और ढाबे से खाना खाकर गांव जा रहे थे.

हादसा सागर के बांदरी गांव के पास हुआ है. जानकारी के अनुसार अमिर खान (24 साल), वकील खान (22 साल) और सुरेंद्र लोधी (24 साल) ढाबे से खाना खाकर घर जा रहे थे, उसी दौरान मालथौन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कृषि उपज मंडी बांदरी के पास उनकी कार को ठोकर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

इसे भी पढ़ेः VIDEO: भोपाल में गंभीर सड़क हादसा, केबिन में फंसा चालक, दर्द से तड़पते युवक को एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने निकाला बाहर

हादसा इनता भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि तीनों ढाबा से खाना खाकर घर लौट रहे थे, तभी कृषि उपज मंडी बांदरी के पास अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ेः एक मीटर लंबी सींग वाले ‘नंदी बाबा’: चार धाम की यात्रा के बाद ‘मां नर्मदा’ और ‘गंगा मइया’ के दर्शन पर निकले ‘नंदी महाराज’, साल में 3 महीने तीर्थ यात्रा करते हैं 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus