स्पोर्ट्स डेस्क. एक बार फिर मैदान में सचिन तेंदुलकर जलवा बिखेरते नजर आने वाले हैं. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर वीरेन्द्र सहवाग भी बल्ला थामे नजर आ सकते हैं. भारत को वर्ल्डकप जिताने वाले सिक्सर किंग युवराज सिंह एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करते नजर आएंगे.

एक रिपोर्ट में सामने आया है कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेली जाने वाला रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज इसी साल फरवरी में शुरू हो सकती है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी और भारत में के 4 मैदानों पर मैच खेले जाएंगे.

जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट को 4 जगह में आयोजित करने का प्लान है. रोड सेफ्टी सीरीज के मैच हैदराबाद, विशाखापट्टनम, लखनऊ, और इंदौर में खेले जाएंगे.

बता दें कि रोड सेफ्टी सीरीज के पहले संस्करण में भारत, इंग्‍लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज की टीमों ने हिस्‍सा लिया था. सचिन तेंदुलकर के कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स पहले एडिशन की चैंपियन बनी थी. सचिन तेंदुलकर के साथ पिछले सीजन में इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग, यूसुफ पठान और युवराज सिंह भी इंडिया लीजेंड्स की टीम में शामिल थे. तब यह टूर्नामेंट रायपुर में खेला गया था. पिछले सीजन के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हराकर खिताब जीता था.

इसे भी पढ़ेंः IND vs WI: पहला वनडे खेलते ही भारत के नाम दर्ज होगा खास रिकार्ड, यह कारनामा करने वाली बन जाएगी दुनिया की पहली टीम