इन विदेशी खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बरसात
विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस बार फाफ डू प्लेसिस, डेविड वॉर्नर, पैंट कमिंस, कगिसो रबाड़ा, ट्रेंट बोल्ट, क्विटंन डीकॉक, जानी बेयरस्टॉ, जेसन होल्डर, शाकिब अल हसन, वानिंदु हसरंगा समेत कई खिलाड़ियों को सभी फ्रेंचाइजी अपने टीम में शामिल करना चाहेंगी.
48 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़
इस बार के (IPL) मेगा ऑक्शन में कुल 48 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 20 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो डेढ़ करोड़ रुपए बेस प्राइस है. साथ ही 34 खिलाड़ियों 1 करोड़ की बेस प्राइस में हैं.
590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय खिलाड़ी
इस बार के आईपीएल (IPL) ऑक्शन में कुल 370 भारतीय खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जबकि 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया (47), फिर वेस्टइंडीज़ (34) और साउथ अफ्रीका (33) के खिलाड़ी शामिल हैं.
देखें निलाम होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
IPL2022PlayerAuction_List_Sets
इसे भी पढ़ेंः IND vs WI: पहला वनडे खेलते ही भारत के नाम दर्ज होगा खास रिकार्ड, यह कारनामा करने वाली बन जाएगी दुनिया की पहली टीम