चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न प्रवर्तन टीमों ने 30 जनवरी तक 305 करोड़ रुपए का कीमती सामान जब्त किया है. यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने दी. उन्होंने कहा कि निगरानी टीमों ने 12.11 करोड़ रुपए मूल्य की 26.64 लाख लीटर शराब जब्त की है. इसी तरह, प्रवर्तन विंग ने 18.48 करोड़ रुपए की नकदी को जब्त करने के अलावा 273.13 करोड़ रुपए की राशि के मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं.
अकाली नेता हरसिमरत बादल ने किया राहुल गांधी की जेब कटने का ट्वीट, कहा- ‘करीब तो चन्नी, सिद्धू और रंधावा ही थे’, सुरजेवाला ने झूठी खबरें फैलाने के लिए लताड़ा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा कि 1,197 संवेदनशील बस्तियों की पहचान की गई है. इसके अलावा, 2,860 व्यक्तियों की पहचान संकट के संभावित स्रोतों के रूप में की गई है और उनमें से 1,835 लोगों के खिलाफ कार्रवाई पहले ही शुरू कर दी गई है, जबकि शेष लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
आज नामांकन दाखिल करने का था आखिरी दिन
गौरतलब है कि पंजाब में 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होने हैं. इसके लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. 31 जनवरी सोमवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए दिग्गजों ने अपना नामांकन भरा. CM चरणजीत सिंह चन्नी ने बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट से नामांकन भरा है. पूर्व सीएम और शिरोमणि अकाली दल के 93 वर्षीय वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने लंबी सीट और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद से नामांकन भरा है बादल 6वीं बार लंबी के चुनाव मैदान में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला सीट से नामांकन भर दिया है. नामांकन पत्रों की जांच 2 फरवरी को होगी. नामांकन 4 फरवरी तक वापस लिए जा सकेंगे. पंजाब में मतगणना अन्य राज्यों के साथ ही 10 मार्च को होगी.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें