रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में अब लगातार गिरावट देखी जा रही है. छतीसगढ़ में अब कोरोना ढलान पर है. प्रदेश में ज्यादातर मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. यानि कोरोना की तीसरी लहर का असर अब फीका पड़ रहा है. प्रदेश में आज का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है. प्रदेश में आज 3241 मिले हैं. वहीं 5600 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 16 मरीजों की मौत हुई है.

कोविड-19 राज्य कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को 47,509 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 3241 संक्रमित मिले हैं, जिसके साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1129104 पहुंच गई है. इसके अलावा आज अस्पताल से 148 मरीज डिस्चार्ज हुई, जिन्हें मिलाकर अब तक 175428 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं होम आइसोलेशन से आज 5452 मरीज बाहर निकले, जिन्हें मिलाकर अब तक की कुल संख्या 918645 हो गई है.

इस तरह से कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 5600 रही, और अब तक कुल 1094073 अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ होम आइसोलेशन से बाहर निकल गए हैं. इस तरह से वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 21142 है. वहीं आज कोविड-19 की वजह से 4 मरीजों की और को-मॉर्बिडिटी के साथ 12 मरीजों की मौत हुई है.

देखें जिलेवार आंकड़े…