नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. कल 3 हजार से भी कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार 683 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां सक्रमितों का कुल आंकड़ा 18 लाख 32 हजार 951 हो गया है. सोमवार को पॉजिटिविटी दल 6.20 परसेंट था, वहीं मंगलवार को यह और कम होकर 5.09 प्रतिशत दर्ज किया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 27 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,892 हो गया है. दिल्‍ली में सोमवार को संक्रमण के 2,779 मामले सामने आए थे, 38 मरीजों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे में यहां 4 हजार 837 मरीज ठीक हुए, जिन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 17,90,511 लोग ठीक हो चुके हैं.

बजट पर पीएम मोदी ने निर्मला सीतारमण को दी बधाई, विरोधी दलों के नेताओं के पास जाकर की बात

 

12 हजार 312 मरीज होम आइसोलेशन में

कुल एक्टिव केस में से 12 हजार 312 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं संदिग्ध मरीजों समेत 1,455 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें से 569 आईसीयू में हैं, वहीं 520 ऑक्सीजन और 108 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि भर्ती मरीजों में 1,086 दिल्ली के हैं और 304 मरीज दूसरे राज्यों के हैं.

बजट 2022 : 750 वर्चुअल लैब, 75 स्किलिंग ई-लैब स्थापित किए जाएंगे

 

24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 77 हजार 132 खुराक दी गई

वैक्सीनेशन की बात करें, तो राज्य में बीते 1 दिन में 77 हजार 132 खुराक दी गई, जिसमें से 23 हजार 327 पहली और 42 हजार 501 को दूसरी खुराक दी गई है. इसके साथ ही 11 हजार 304 लोगों को बूस्टर डोज दी गई. 15-17 आयुवर्ग के 9,066 किशोरों को टीके की खुराक दी गई. दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 96 लाख 30 हजार 293 खुराक दी जा चुकी है, इसमें 1 करोड़ 70 लाख 1 हजार 722 को पहली खुराक और 1 करोड़ 23 लाख 46 हजार 674 को दूसरी खुराक शामिल है. वहीं प्रिकॉशन डोज अब तक 2 लाख 81 हजार 897 दी जा चुकी है.