नई दिल्ली। कृषि कानून के स्थगित होने बावजूद किसान एमएसपी गारंटी कानून की मांग सरकार से कर रहे हैं. इसी बीच आज सुबह एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर कुछ किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने बस में बिठाकर सिंघु बॉर्डर पर छुड़वा दिया है. जंतर-मंतर पर किसान हाथों में पंम्पलेट लिए हुए थे, जिन पर लिखा हुआ था कि ‘किसानों की मजबूरी है, एमएसपी जरूरी है’. इस प्रदर्शन में एक महिला भी मौजूद थी, वहीं कुछ बुजुर्ग किसान भी शामिल थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय बजट 2022 को ‘निराशाजनक’ करार दिया
हालांकि जंतर-मंतर पर मौजूद दिल्ली पुलिसकर्मियों ने जब यह प्रदर्शन देखा, तो तुरन्त हरकत में आकर एक बस मंगवाई, इसके बाद सभी प्रदर्शनकरियों को बस में बिठाकर जंतर-मंतर से ले गए और सिंघु बॉर्डर पर छोड़ दिया. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह 6-7 लोग जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करने लगे, इसके बाद हमने उन्हें मना किया और सभी को सिंघु बॉर्डर पर छुड़वा दिया.
सभी किसानों को सिंघु बॉर्डर पर छुड़वाया गया
इससे पहले भी एमएसपी पर सीधे कानून बनाने व मृत किसानों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर कुंडली में आंदोलनरत किसानों के एक जत्थे ने रविवार को जुलूस के रूप में दिल्ली के जंतर-मंतर की ओर प्रस्थान किया, लेकिन सिंघु बॉर्डर के पास ही किसानों के जत्थे को दिल्ली पुलिस ने रोक लिया और वापस भिजवाया.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें