नई दिल्ली। उत्तर भारत में सुबह के समय घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण बुधवार को दिल्ली पहुंचने वाली 15 ट्रेनें लेट रहीं, वहीं कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. कई ट्रेनें 3 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. देश के कई क्षेत्रों में कोहरे का आलम ये है कि हर रोज कम विजिविलिटी के कारण कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही हैं. कई इलाकों में तो विजिबिलिटी केवल 50 मीटर रह गई. भारतीय रेल के उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें लेट हैं.

 

आज 15 ट्रेनें पहुंचेंगी देरी से, कई इलाकों में विजिबिलिटी केवल 50 मीटर

आपको जानकर हैरानी होगी कि बुधवार सुबह दिल्ली आने वाली कुछ ट्रेनें तो 3 घंटे से भी ज्यादा लेट हैं. उत्तर रेलवे के मुताबिक पश्चिम बंगाल के हावड़ा से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन 3.30 घंटे लेट है. इसके अलावा ओडिशा के पुरी से नई दिल्ली, बिहार के गया से नई दिल्ली आने वाली ट्रेनें 3-3 घंटे लेट चल रही है. इसके साथ ही डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली स्पेशल करीब 2:15 मिनट घंटे लेट है. सहरसा- नई दिल्ली स्पेशल भी 2:15 मिनट घंटे लेट चल रही है. राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली करीब दो घंटे लेट है.

 

नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस करीब 8 घंटे लेट

राजेंद्र नगर श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे लेट चल रही है. प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1:30 घंटे लेट चल रही है, जबकि नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली 22824 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय से 7 घंटे 55 मिनट की देरी से चल रही है.

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में 2 से 4 फरवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना

 

वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से चलकर हल्दिया को जाने वाली 12444 हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी तीन घंटे 56 मिनट की देरी से चल रही है. अब यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 20 मिनट के बजाए शाम 7 बजकर 16 मिनट पर पहुंचेगी. दरसअल राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के सर्दी तो कम हुई है, मगर कोहरे ने अभी भी काफी समस्याएं खड़ी कर रखी हैं. ट्रेनों की इस लेटलतीफी से खराब मौसम का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. इसके साथ ही ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी होती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान सुबह और शाम के दौरान कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा 3 फरवरी को ओडिशा में भी घना कोहरा पड़ सकता है.