शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में कोरोना संक्रमण ( corona infection in mp) जानलेवा हो गया है। मध्य़प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इंदौर में 6, भोपाल में 2 और रतलाम में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है। वहीं एमपी में पिछले 16 दिन में 88 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। औसतन हर दिन 6 मरीजों की मौत हुई है। वहीं सागर में कोरोना के डेल्टा प्लस वायरस की पुष्टि हुई है। सागर के 8 कोरोना संक्रमितों में खतरनाक डेल्टा प्लस वायरस ( delta plus virus) की पुष्टि हुई है।
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 430 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं बुधवार को 8 हजार 409 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 52 हजार 963 पहुंच गई है।
वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 1307 कोरोना मरीज मिले है। पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 10,784 पहुंच गई है। भोपाल में कोलार,बैरागढ़, गोविंदपुरा इलाका सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं। इसी तरह इंदौर जिले में बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है। 1 जनवरी से आज तक इंदौर में 42 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 1011 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। कुल 10,064 मरीज के सैम्पल की जांच में 1011 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीज की संख्या 9691 है।
जबलपुर जिले में 24 घंटे में 408 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। आज 745 मरीज डस्चार्ज किए गए। 5198 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। शहर में करीब 4 हजार एक्टिव केस है। ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 192 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके अलावे धार में 198, हरदा में 186, होशंगाबाद में 155, खरगोन में 125, मंडला में 150, नरसिंहपुर में 99, रायसेन में 199, राजगढ़ में 123, सागर में 239, सीहोर में 144, सिवनी में 125, शाजापुर में 84, शिवपुरी में 103, उज्जैन में 158, विदिशा में 249 मरीज मिले।
सागर में डेल्टा प्लस वायरस का कहर
सागर में कोरोना के जानलेवा वायरस के डेल्टा वेरिएंट्स का कहर है। बीएमसी ने 30 दिसम्बर को सागर से कुल 15 मरीजों के सैम्पल कोरोना वायरस के स्वरूप की जांच के लिए भेजे थे। इनमें से 9 की रिपोर्ट आ गई है। 9 में से 8 सैम्पल में कोरोना के डेल्टा B.1.617.2VOC की मौजूदगी मिली है।
बीएमसी से मिली जानकारी अनुसार सागर में बीते साल में कोरोना की दूसरी लहर में कहर ढाया था। रोजाना दर्जनों मौतें हो रही थीं। तीसरी लहर से ठीक पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से साल के आखिरी दिन 30 /12/2021 को बीएमसी के वायरोलॉजी लैब प्रबंधन ने वायरस के वेरिएंट्स स्वरूप की जानकारी के लिए सैम्पल दिल्ली की नेशनल लैब भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट 2 फरवरी को आई है।
पिछले 16 दिन में मौतों की संख्या पर नजर
दिनांक मरीजों की मौत
- 18 जनवरी 2
- 19 जनवरी 5
- 20 जनवरी 1
- 21 जनवरी 4
- 22 जनवरी 5
- 23 जनवरी 8
- 24 जनवरी 6
- 25 जनवरी 7
- 26 जनवरी 8
- 27 जनवरी 6
- 28 जनवरी 5
- 29 जनवरी 5
- 30 जनवरी 9
- 31 जनवरी 2
- 1 फरवरी 6
- 2 फऱवरी 9
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक