रायपुर. राहुल गांधी आज रायपुर दौरे पर है. साइंस कॉलेज मैदान में पहुंचकर राहुल गांधी ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ कर दिया है. इस योजना से राज्य के लगभग 3 लाख 55 हजार भूमिहीन परिवार लाभांवित हुए हैं. योजना की पहली किश्त 2000 रुपए  सीधे लाभांवित परिवार के खाते में ट्रांसफर की गई है. योजना की राशि लाभांवित परिवार को तीन किश्तों में दी जाएगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए ऐसी योजना लागू की है. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

इसे भी पढ़ेंः MP Morning News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रमोशन में आरक्षण को लेकर लेंगे बड़ी बैठक, बजट को लेकर सीएम शिवराज आज लेंगे मीटिंग, मध्यप्रदेश विधानसभा ओबीसी समिति की बैठक दोपहर 12 बजे से