नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक गीजर 13 साल की बच्ची की मौत की वजह बन गया. दरअसल यहां बाथरूम में लगे गीजर से गैस लीक हो रहा था. गीजर (Geyser) से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिसने से एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई. ये जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है. जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय बच्ची नहाने के लिए बाथरूम में गई थी.

दिल्ली में एमसीडी अपने 40 सरकारी स्कूलों को करने जा रही है बंद, आम आदमी पार्टी ने जताई निराशा, जानिए क्यों बंद होंगे ये विद्यालय

 

पुलिस ने बताया कि बच्ची नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह बाहर नहीं निकली, तो परिजनों को कुछ चिंता हुई. इसके बाद उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. काफी देर बाद भी जब बच्ची ने दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों ने बाथरूम का गेट तोड़ दिया.

 

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से बच्ची की मौत

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत की वजह गीजर से रिस रहा कार्बन मोनोऑक्साइड गैस है. कार्बन मोनोऑक्साइड एक रंगहीन व गंधहीन गैस है, जोकि कार्बन डाईऑक्साइड से भी ज्यादा खतरनाक होती है. हवा के साथ शरीर के अंदर पहुंचने पर यह गैस जहरीली साबित हो सकती है और गंभीर रूप से बीमार कर सकती है. देर तक इसके संपर्क में रहने से दम घुट सकता है और मौत तक हो सकती है. कार्बन मोनो-ऑक्साइड शरीर को ऑक्सीजन पहुंचाने वाले रेड ब्लड सेल्स पर असर डालती है. आदमी के रक्त में ऑक्सीजन परिसंचरण के लिए आवश्यक तत्व ऑक्सीहीमोग्लोबिन के साथ मिलकर यह गैस कार्बोऑक्सीहीमोग्लोबिन तत्व का निर्माण करती है. यह तत्व खून में ऑक्सीजन को मिलने से रोकता है, जिसके कारण सांस लेने की सामान्य प्रक्रिया बाधित होती है. ऐसी परिस्थिति में आदमी की मौत हो जाती है.