रायपुर. राहुल गांधी रायपुर दौरे पर हैं. दौरे के दौरान कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ राहुल गांधी का अनोखा स्वागत किया. राहुल गांधी का मुखौटा पहन कर पहुंचे युवाओं का नेतृत्व कर रहे विनोद तिवारी ने कहा कि गांधी सिर्फ नाम नहीं एक विचारधारा है, इसलिए यहां बैठा हर युवा राहुल गांधी है.
बता दें कि राहुल गांधी का आज रायपुर है. उनके स्वागत में सभी जुटे थे. स्वागत की कड़ी में ही हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने अपने नेता राहुल गांधी का अनोखे अंदाज में स्वागत किया. साइंस कॉलेज मैदान में पहुंचते ही विनोद तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने राहुल गांधी का मुखौटा लगाकर स्वागत किया. युवाओं ने राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सभा का पूरा माहौल राहुलमय कर दिया.
वहीं विनोद तिवारी ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है कि आज हमारे बीच हमारे नेता मौजूद हैं. उनकी मौजूदगी में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय से छतीसगढ़ का गौरव बढ़ेगा. नवा रायपुर में सेवाग्राम का बनना हमारा सौभाग्य है.
उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों ,सिद्धांतों, आदर्शों और महत्मा गांधी की ग्राम- स्वराज की सकल्पना को अक्षुण बनाए रखने के लिए वर्धा की तर्ज पर 77 एकड़ भूमि पर सेवाग्राम बनेगा. भूमिहिन मज़दूरों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए मिलेंगे, जिसकी आज शुरुआत हुई है. राज्य के 11,664 ग्राम पंचायतो में युवा मितान क्लब का गठन हो रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को नई ऊचाइयों तक पहुंचाया है.
इसे भी पढ़ेंः … जब आत्मानंद स्कूल के छात्र ने राहुल गांधी से पूछा, क्या आप प्रधानमंत्री बनेंगे तब… जानिए क्या दिया उन्होंने जवाब
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक