अजय शर्मा, भोपाल। वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने साल-2022-23 के आम बजट के साथ ही रेल बजट ( rail budget)  पेश कर दिया है। बजट में इस बार मध्यप्रदेश को रेलवे योजनाओं की भरपूर सौगात मिली है। रेलवे ( railway) एमपी में नई रेल लाइन पर ही अकेले 12 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं पीएम मोदी (PM Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट भोपाल-रामगंज मंडी लाइन को अलग से अतिरिक्त बजट दिया गया है। एमपी में 3 हजार करोड़ से एफओबी-आरओबी बनाए जाएंगे। 

इसे भी पढ़ेः 8वीं पास इस लुटेरी दुल्हन से बचके रहनाः दो साल में 7 शादियां की, नकली परिवार की पूरी गैंग बना रखी थी, पढ़िए दूल्हों को लूटने वाली लुटेरी दुल्हन की फिल्मी कहानी 

साल 2022-23 में रेलवे मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा खर्च नई रेल लाइनों के निर्माण करने जा रहा है। बजट में नई रेल लाइन और डबल लाइन में सबसे ज्यादा बजट दिया गया है। भोपाल, जबलपुर सहित समूचे प्रदेश में कई नई रेल लाइनों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए रेलवे की तरफ से 12 हजार करोड़ रुपए स्वीकृति किए हैं।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: डॉक्टर ने महिला मरीज से की अश्लील हरकत, विवाद बढ़ा तो हाथ जोड़कर और पैर छूकर मांगी माफी, क्लिनिक के अंदर लोगों ने कर दी थप्पड़ों की बरसात   

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल भोपाल रामगंज मंडी रेल लाइन को भी अतिरिक्त बजट दिया गया है। अकेले इस नई रेल लाइन परियोजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपए दिए है।

इसे भी पढ़ेः बड़ी खबरः 7 से 25 मार्च तक चलेगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना 
दरअसल रेलवे ने साल 2014 से नई रेल लाइन और रेलवे के विकास के लिए सबसे ज्यादा बजट दिया है। रेलवे ने साफ किया है कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेल लाइनों का विकास होना जरूरी है। इसी के तहत मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली रेल लाइनों का विस्तार किया जा रहा है। इसमें ललितपुर सतना रीवा सिंगरौली महोबा खजुराहो नई रेल लाइनों के लिए 7 हजार करोड़ रुपए जारी किए हैं। वहीं भोपाल डिविजन के अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट को भी फंड जारी किया गया है। भोपाल बीना थर्ड लाइन, बीना कोटा, बुधनी बरखेड़ा, बरखेड़ा हबीबगंज, इटारसी बुधनी डबिंग के लिए बजट दिया गया है। इसके अलावा रेल लाइनों के मेंटेनेंस के लिए भी बजट जारी किया है। रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए उसके साल की तुलना में इस साल बजट अतिरिक्त दिया है।

इसे भी पढ़ेः एसपी ने प्रेमी जोड़े को मिलाया, अपने ऑफिस में कराई शादी, बोले- आप लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी 

यात्रियों के लिए इस बजट में खास क्या 
भोपाल-जबलपुर और कोटा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों को अपडेट करने के लिए बजट में 32 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। खासतौर पर उन रेलवे स्टेशनों को अपडेट किया जाएगा। जिनमें 24 से 26 कोच वाली ट्रेनें खड़ी हो सकेंगी। रेलवे स्टेशनों पर एक्सक्लेटर लगाने के लिए भी बजट जारी किया गया है। लिफ्ट भी ए और बी ग्रेड के स्टेशनों पर लगाई जाएंगी। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए रैंप भी बनाया जाएगा।

यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं 
इस बजट में सबसे ज्यादा विकास को प्राथमिकता दी गई है। यात्रियों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी। ट्रेन के किराए में कमी से लेकर रियायतें भी मिलने की उम्मीद थी लेकिन बजट विकास को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। लगातार किराए में बढ़ोतरी और सुविधाओं के अभाव को देखते हुए यात्री लंबे समय से मांग कर रहे थे। लेकिन इस बजट में री-डेवेलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ पर फोकस किया गया है। यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया गया है।

इसे भी पढ़ेः 10वीं फेल गैंग का ‘सेक्स जाल’: 10 दिन में 200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार, लड़कियों की आवाज में करते थे बात, वीडियो कॉल कर बना लेते थे Nude Video फिर ब्लैकमेलिंग

किस को कितनी राशि
– एफओबी – 1200 करोड़
– आरओबी – 1800 करोड़
– ट्रेक रिन्यूअल – 47590 करोड़
– सुरंग और ब्रिज – 4500 करोड़
– सिग्नल – टेलीकॉम – 1380 करोड़
– इलेक्ट्रिफिकेशन – 9150 करोड़़

इसे भी पढ़ेः एयर होस्टेस से 1 किलो ड्रग्स मिलने का मामलाः दो ड्रग माफिया गिरफ्तार, मुंबई से जुड़े माफियाओं के कनेक्शन, इधर 70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus