स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में 2021 टी20 विश्व कप को लेकर बयान दिया था, जिससे माहौल गर्मा गया है. हार्दिक ने कहा था कि 2021 टी20 विश्व कप में उन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया था. उनके उस बयान को लेकर विराट कोहली के कोच ने हार्दिक की क्लास लगाई है.
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में 2021 टी20 विश्वकप खेला गया था, जिसमें टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. साथ ही टीम सेलेक्शन को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे. खासकर की हार्दिक पांड्या के चयन को लेकर कई तरह के सवाल किए गए. जिस पर हार्दिक ने कहा कि उन्हें लगा कि इस टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन का पूरा दोष उन पर लगाया गया है. लेकिन मैं साफ कर दूं कि मुझे एक बल्लेबाज के रूप में टीम में चुना गया था.
इसे भी पढ़ेंः इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन
वहीं, विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हार्दिक पांड्या के इस बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया है. शर्मा ने पांड्या के इस बयान को पूरी तरह से बचकाना बताया. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि टीम सेलेक्शन में कोच और कप्तान की कुछ डिमांड होती है, लेकिन अंत में खिलाड़ियों के चयन का फैसला सेलेक्टर्स ही लेते हैं. अगर हार्दिक पर भरोसा जताया गया तो उन्हें ऐसा बचकाना बयान नहीं देना चाहिए था.
राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि उन्हें तो शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उन्हें सेलेक्ट किया गया. उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या चयनकर्ताओं को लेकर बातें कर रहे हैं. ऐसे में चीफ सेलेक्टर को सफाई देनी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक