रायपुर. गुरुवार को सांसद राहुल गांधी एक दिन के प्रवास पर रायपुर पहुंचे थे. राहुल गांधी जब दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे तब सभी ने उनका स्वागत किया. स्वागत के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह से मुलाकात कराई.
आरपी सिंह से राहुल का स्वागत करने के बाद राहुल गांधी को बधाई दी. ये बधाई एक दिन पहले राहुल के संसद में दिए भाषण के लिए दी. आरपी ने कहा ये आपका लोकसभा में सर्वश्रेष्ठ भाषण था. लेकिन इसके बाद आरपी ने जो कहा उसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. आरपी ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कहा कि मुझे आपसे दो शिकायतें हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने आरपी का चेहरा देखा और बोला – ‘कहिए’
आरपी सिंह ने कहा- ‘आप छत्तीसगढ़ हर 2 साल के बाद आये हैं. छत्तीसगढ़ की जनता आपको बहुत प्यार करती है, आपको साल में दो बार आना चाहिए. राहुल ने इस शिकायत को दूर करने का आश्वासन दिया.
इसके बाद आरपी ने कहा कि दूसरी शिकायत ये है कि देश भर के लोग और कांग्रेसी फायर ब्रांड राहुल चाहते हैं. राहुल आगे बढ़ते हुए मुड़े और फिर पूछा- ‘दूसरा आपने क्या बोला?’ आरपी ने कहा कि जिस तरह आपने संसद में बुधवार को भाषण दिया था वैसा फायर ब्रांड राहुल गांधी हमें चाहिए. ये सुनते ही राहुल ने कहा कहा ओके, डन’ और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए. आरपी की दो शिकायतें सुनकर वहां मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हंसने लगे.
इसके बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट से बाहर निकले और बस में सवार होकर साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया.
इसे भी पढ़ेंः … जब आत्मानंद स्कूल के छात्र ने राहुल गांधी से पूछा, क्या आप प्रधानमंत्री बनेंगे तब… जानिए क्या दिया उन्होंने जवाब
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक