पंजाब/नई दिल्ली। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 30 स्टार प्रचारकों की सूची आज जारी कर दी है. खास बात ये है कि इसमें पार्टी की ओर से टिकट गंवाने वाले रमिंदर आवला का नाम भी शामिल है. कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को यह सूची जारी कर स्टार प्रचारकों की जानकारी दी. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, उत्तरप्रदेश प्रभारी व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश चौधरी, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लिस्ट में शमिल किया गया है.

पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपिंदर हनी को किया गया गिरफ्तार, अवैध रेत खनन केस में ED की कार्रवाई

 

टिकट गंवाने वाले रमिंदर आवला का नाम भी स्टार कैंपेनर्स में शामिल

इसी तरह महासचिव अंबिका सोनी, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल, सुनील जाखड़, प्रताप सिंह बाजवा, राजस्थान प्रभारी अजय माकन, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, रवनीत सिंह बिट्टू, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास, पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, अमरिंदर सिंह राजा बराड़, अमृता धवन, रमिन्दर अवला, तजेंदर सिंह बिट्टू को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

कांग्रेस और AAP पंजाब को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कर रहे हैं कोशिश: शिरोमणि अकाली दल

 

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 फरवरी को पंजाब के दौरे पर रहेंगे. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरान राहुल पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर सकते हैं. सीएम चेहरे के लिए चरणजीत सिंह चन्नी का नाम सबसे आगे चल रहा है. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे.