अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय में खड़ी बसों में आग लगने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिनवार को भी खड़ी एक बस अचानक धूं-धूं कर जलने लगी। बसों में आग लगने की तीन दिन में ये तीसरी वारदात है। वहीं तीनों ही मामले में पुलिस खाली हाथ है। इधर इस रहस्यमयी घटना से लोग सहमे हुए हैं। पता नहीं अगला नंबर किस बस को हो।
2 दिन पहले यातयात विभाग के समीप मैकेनिक के दुकान में खड़ी 2 बसों में अचानक आग लगी थी। 2 दिन बाद आज फिर वहीं से कुछ दूरी पर एक और खड़ी बस में आग लग गई। बस में आग के चलते बस जलकर खाक हो गई। वहीं मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जिला मुख्यालय यातयात विभाग के ठीक विपरीत एक गैराज में खड़ी प्रयाग ट्रेवल्स की बस आज सुबह अचानक धूं-धूं कर जलने लगी। बस में भड़की आग को देख वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी सोहागपुर थाने और दमकल को दी। मौके पर पहुंचे दमकल की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तबतक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ेः MP Crime News: बुआ ने कुल्हाड़ी से वार कर 6 माह के भतीजे की हत्या की, जानिए इसके पीछे की वजह
इसी तह 2 दिन पहले यातयात विभाग के समीप मैकेनिक के दुकान में खड़ी 2 बसों में अचानक आग लगी थी। इसके चलते भगदड़ की स्थित बन गई थी। कुछ समय से उसी क्षेत्र में खड़ी बसों में आग लगने के कारण वहां के लोग दहसत में हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि उक्त क्षेत्र में बसें नकहदी की जाय। साथ ही लोगो ने आशंका व्यक्त की है कि कही कोई शरारती तत्व तो खड़ी बसों में आग नहीं लगा रहा है। फिलहाल जो भी हो। तीनों ही मामलों में पुलिस अबतक खाली हाथ है।
इसे भी पढ़ेः एमपी में कोरोना ने 8 को लीलाः पिछले 24 घंटे में मिले 5 हजार 533 संक्रमित, एक्टिव केस 47 हजार 986
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक