प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास। मध्यप्रदेश के देवास में करीब 10 दिनों से माता टेकरी पर घूमने वाला लकड़बग्घा आखिरकार पकड़ा गया. उज्जैन रेस्क्यू दल और देवास वन विभाग की टीम ने बेहोश कर पकड़ा है. जिसके बाद देवास के खिवनी अभ्यारण में छोड़ा गया. लकड़बग्घा के चलते क्षेत्रीय रेहवासी कई दिनों से दहशत में थे.

पिछले कई दिनों से देवास की माता टेकरी मंदिर पर घूम कर रहे लकड़बग्घे को उज्जैन रेस्क्यू दल व देवास के वन विभाग अमले ने शनिवार को पकड़ लिया है. करीबन 10 दिनों से दहशत के माहौल में क्षेत्रीय रहवासी जी रहे थे. जिन्हें लकड़बग्घे की मौजूदगी ने परेशान किया हुआ था.

इधर वन विभाग की टीम को छकाने में भी लकड़बग्घे ने पसीने ला दिए थे. जिससे कि लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए दो पिंजरे व वन विभाग का अमला पिछले 5 दिनों से सतत रेस्क्यू कर रहा था. जिसे पकड़ने में अब जाकर कामयाबी मिली है.

बताया जा रहा है लकड़बग्घा बीएनपी के जंगल से यहां तक पहुंचा था, जो सिर्फ रात में माता टेकरी पर देखा गया था. अब उसे जाल बिछाकर व बेहोश कर पकड़ लिया गया है. जिसे अन्य वन क्षेत्र में छोड़ा गया.

उप वनमण्डल अधिकारी एस.के शुक्ला ने बताया कि रात 12 बजे से सुबह तक उज्जैन व देवास का रेस्क्यू दल यहां मौजूद था, जिन्होंने आज लकड़बग्घे को काबू में किया है. अब उसे खिवनी अभ्यारण वन क्षेत्र में छोड़ने गए है. लकड़बग्घे की उम्र करीबन 4-5 वर्ष से अधिक है, जो कि वयस्क है.

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: अब पोस्टमैन ही बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus