रायपुर. माघ शुक्ल पक्ष के षष्ठी तिथि को मंदार षष्ठी का व्रत होता है. इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य के सभी पापों का नाश होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस व्रत में भगवान सुर्य की उपासना की जाती है. सुर्य के पूजा उपासना से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
पूजा की सामग्री
सुर्य की मूर्ति – हाथ में कमल लिए हुए (संभव हो तो सुवर्ण की) ताम्र पात्र, काला तिल, पुष्प, धूप, दीप, केसर, चंदन- लाल, घी, नैवेद्य, वस्त्र.
इसे भी पढ़ें – Basant Panchami : इस दिन मां सरस्वती हुईं थी प्रकट, मां की पूजा से करें मन का अंधकार दूर, जानिए महत्त्व और मुहूर्त …
पूजा की विधि
माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी को सात्विक भोजन करें. यदि संभव हो तो एक समय ही भोजन ग्रहण करें. मंदार षष्ठी को प्रात-काल उठकर नित्य क्रम कर स्नान कर ले और स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें. पूजा गृह को शुद्ध कर लें. आसन पर बैठ जायें. ताम्र पात्र में काले तिल से अष्ट दल कमल बनाये. इस पर सुर्य देव की मूर्ति स्थापित करें. अष्टदल की पूजा पूर्व से पश्चिम के क्रम में आरम्भ करें. एक-एक कमल दल पर और मध्य भाग पर चंदन, अक्षत, धूप, दीप, वस्त्र एवं नैवेद्य अर्पित करते हुये मंत्र उच्चारण के साथ भगवान सुर्य की पूजा करें –
“ऊँ भास्कराय नम:” (पूर्व दिशा में)
“ऊँ सुर्याय नम:” (अग्निकोण में)
“ऊँ अर्काय नम:” (दक्षिण में)
“ऊँ अर्यम्णे नम: ” (नैर्ऋत्य में)
“ऊँ वसुधात्रे नम:” (पश्चिम में)
“ऊँ चण्दभानवे नम:” (वायव्य में)
“ऊँ पूष्णे नम:” (उत्तर में)
“ऊँ आनंदाय नम:” (ईशानकोण में)
“ऊँ सर्वात्मने पुरुषाय नम:” (कमल की मध्यवर्ती कर्णिका में)
पूजा के बाद सुर्य देव की आरती करें.
इसे भी पढ़ें – बसंत पंचमी से शुरू होता है बसंत का मौसम, भगवान श्रीकृष्ण को है अति प्रिय, इन मंत्रों का करें जाप …
मंदार षष्ठी उद्यापन विधि
यह व्रत पूरे एक वर्ष तक विधिपूर्वक प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष की मंदार षष्ठी को करें. वर्ष के अंत में इस व्रत का उद्यापन करें. षष्ठी को व्रत रख सुर्य भगवान की विधिपूर्वक पूजा करें. सप्तमी को प्रात: काल उठकर शुद्ध हो, स्वच्छ वस्त्र धारण करें. सुर्य की मूर्ति को कलश पर स्थापित करें. चंदन, अक्षत, धूप, दीप और नैवेद्य से विधिपूर्वक सुर्य देव की पूजा करें.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक