शब्बीर अहमद, भोपाल। पर्यटकों से गुलजार रहने वाले खजुराहो के लिए अच्छी खबर है। बुंदेलखंड के लोगों को हवाई सफर की बड़ी सौगात मिली है। दिल्ली से खजुराहो के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। 18 फरवरी से यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ( Khajuraho MP VD Sharma) के प्रयासों खजुराहो के लोगों को यह सुविधा मिली है। दिल्ली से खजुराहो के बीच फिर फ्लाइट शुरू होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) का आभार जताया है।
बता दें कि पूरे साल पर्यटकों से गुलजार रहने वाले खजुराहो में बीते दो वर्षों से एक-एक पर्यटक के लिए तरस रहा है। फ्लाइट सेवा नहीं होने से यहां विदेशी पर्यटक नहीं आ रहे जिसकी वजह से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कभी चलती थी तीन फ्लाइट
कभी खजुराहो एयरपोर्ट से एयर इंडिया, जेट एयरवेज, और किंगफिशर की फ्लाइट सर्विस चलती थी। फ्लाइट दिल्ली, वाराणसी होते हुए खजुराहो आती थी जिससे विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन 2020 से यहां कोई इंटरनेशनल या डोमेस्टिक फ्लाइट नहीं चल रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक